औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के एन एच 19 पर शनिवार को खिरियावां मोड़ के समीप कंटेनर ने एक बाइक में ओवर टेक के दौरान पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग बाइक के साथ ही बुरी तरह से गिर पड़े।
घटना के दौरान बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनो हंटरगंज घोडाघाट से गया की तरफ से बाइक शादी समारोह में शामिल होकर मदनपुर की तरफ लौट रहे थे। तीनों ही मदनपुर थाना के पूर्णाडीह के रहने वाले हैं और आपस में पति पत्नी एवं पुत्र हैं।
मृतक महिला की पहचान पूर्णाडीह निवासी देवेंद्र प्रसाद (40 वर्ष) की पत्नी सुनीता देवी (32 वर्ष) के रुप में की गई है। जबकि देवेन्द्र प्रसाद और उनका 11 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर से प्राथमिक उपचार के बाद में पस्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रुप से जख्मी देवेन्द्र प्रसाद की मौत मेडिकल कॉलेज गया जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। लेकिन परिजनों उन्हे मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया तथा गंभीर रूप से जख्मी पियूष को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन मौत से जूझ रहा है। इधर मदनपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव का सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौप दिया।