औरंगाबाद जिले के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव में सोमवार को एक दुकानदार द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदार ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी संवाद प्रेषण तक नहीं मिल पाई है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। मृतक युवक झारखंड के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला गांव निवासी राजू केशरी का 25 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार है।
बताया जाता है कि विक्की जपला से आकर ससना में किराना दुकान चलाता था। लेकिन आज ग्रामीणों ने उसके शव को फांसी के फंदे से लटका पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि एक किरण दुकानदार द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही आगे की कार्रवाई की गई और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।