औरंगाबाद। मंगलवार की शाम 4 बजे सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब जिला परिषद के प्रधान सहायक महेश दास को एक महिला द्वारा इलाज के लिए लाया गया।
श्री दास को इलाज के लिए लेकर आई महिला भी उन्हें छोड़कर उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई। इलाज के क्रम में प्रधान सहायक श्री दास ने बताया कि उनको इलाज के लिए लेकर आई महिला द्वारा ही उन्हे जहर खिलाया गया है। फिर उन्होंने अपने साथ घटी घटना की पूरी जानकारी दे दी।
हालांकि चिकित्सकों ने उनके इलाज का पूरा प्रयास किया।लेकिन धीरे धीरे उनकी स्थिति बिगड़ती गई और स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।सूचना मिलने पर प्रधान सहायक की पत्नी और उनका बेटा अपने अन्य परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और उन्हे बेहतर इलाज के लिए लेकर चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के यमुना नगर के रहनेवाले महेश दास जिला परिषद से प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत के बाद संविदा पर पुनः जिला परिषद में उसी पद पर कार्य कर रहे हैं। इसी दौरान उनका संपर्क अंबेडकर नगर की रहने वाली एक महिला प्रभा देवी से हुआ।
प्रभा देवी ने किसी जमीन की बिक्री को लेकर उनसे दस लाख रुपया लिया था लेकिन उसकी रजिस्ट्री नही करा रही थी और लगातार उन्हे टरका रही थी।जमीन नही लिखे जाने को लेकर प्रधान सहायक बराबर तनाव में रहते थे।उन्होंने जमीन नही लिखे जाने को लेकर अपने द्वारा दिए गए पैसे की डिमांड महिला से करने लगे।लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
इसी बात को लेकर एक आज यानी मंगलवार की दोपहर वे महिला के घर अंबेडकर नगर पहुंचे और पैसा वापसी को लेकर अपनी बात रखी। बात चीत के क्रम में महिला ने उनसे लेन देन वाला कागज ले लिया और उन्हे जहर खिलाकर सदर अस्पताल भर्ती कराया और फरार हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।