बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात वर्षों में 100 से अधिक कराई गई शादी

3 Min Read
- विज्ञापन-

नवीनगर से अविनाश कुमार

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले के कुटुंब स्थित चपरा गांव में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा आयोजित सातवां सामूहिक विवाह समारोह,पंचदेव धाम में 21 जोड़ो की शादी कराई गई।

यूट्यूबर मनीष कश्यप को एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उक्त अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह उर्फ जबर सिंह नें बताया कि लगातार सातवीं बार इस संस्थान के द्वारा पूरी तरह से दहेज मुक्त शादी कराई जा रही है।

जो कि स्थानीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जो कि इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया जाता है। गौरतलब हों की इस संस्थान की ओर से विगत कई वर्षों से वैसे बच्चियों की शादी कराई जाती है जिसके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

इसके लिए संस्था के द्वारा 3 महीना माह पूर्व से कई गांव के द्वारा भ्रमण किया जाता है। और वहां से चिन्हित कर इस संस्थान के द्वारा दहेज मुक्त शादी कराई जाती है।

सामूहिक रूप से विवाह में वर वधुओं में शामिल विनय कुमार, मनीषा कुमारी, उत्तम कुमार, पुष्पा कुमारी, संतोष कुमार,आरती कुमारी, छोटू कुमार, अंजली कुमारी, नीरज कुमार, पुनीता कुमारी, सुमित कुमार, रूपा कुमारी,शुभम कुमार, मधु कुमारी, के अलावा अन्य वर – वधू जोड़ियों ने एक दूसरे को वर माला पहना कर उपस्थित लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किया।इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

उक्त कार्यक्रम में यूट्यूबर मनीष कश्यप के पहुंचने पर एक झलक पाने के लिए सभी लोग बेताब दिखे वहीं सोशल मीडिया के चर्चित मगहिया जवान गौतम सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सचिव राकेश पाठक, कोषाध्यक्ष जेपी गुप्ता, योगेश सिंह, रणविजय सिंह, पंकज सिंह, विकास विश्वकर्मा, शंकर गोस्वामी, अजय सोनकार ,प्रमोद सिंह, शैलेंद्र सिंह, संदीप सिंह,विशिष्ट अतिथि – मृत्युंजय कुमार सिंह पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष बिहार, गायक निरंजन विद्यार्थी, सुपरस्टार गायक ओमप्रकाश अकेला उर्फ बिल्डरवा के पापा, कुटुंबा पूर्व विधायक ललन भुइयां झारखंड जमशेदपुर से गायिका खुशी तिवारी सहित स्थानीय लोगों की गौरवमयी उपस्थिति रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page