बॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने भारतीय बॉलीबॉल महिला टीम में चयनित खुशी को दी शुभकामनाएं,कहा हर मदद के लिए रहूंगा खड़ा

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। भारतीय महिला बॉलीबॉल के अंडर 20 टीम में गंगटी निवासी स्व.संतोष सिंह की छोटी पुत्री खुशी कुमारी के चयन पर औरंगाबाद बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -
Ad image

गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री सिंह ने बताया कि औरंगाबाद की बेटी ने अपनी अदभ्य इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम एवं संघर्ष की बदौलत यह मुकाम हासिल कर न सिर्फ अपने जिले का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि देश में बिहार को गौरवान्वित किया है। उसने इस टीम में चयनित होकर न सिर्फ बिहार की पहली महिला बॉलीबॉल खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है।

बल्कि 50 वर्ष तक भारतीय टीम में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होने के दंश से मुक्ति दिलाई है। श्री सिंह ने कहा कि खुशी की यह उपलब्धि काफी संघर्षपूर्ण रही है और हमेशा उसने कठिनाइयों का सामना किया है। लेकिन जबसे मैं बॉलीबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बना और उसके अंदर की इच्छाशक्ति को देखा तबसे उसकी बेहतरी के लिए कदम कदम पर एक पिता की तरह साथ खड़ा रहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व भी जब खुशी का चयन बिहार टीम के लिए हुआ तो न सिर्फ उसे सम्मानित किया बल्कि उसके मनोबल को बढ़ाया और जहां तक संभव हुआ मदद किया। आज खुशी इस बात की है कि उसकी मेहनत ने रंग लाया और वह शीर्ष पर पहुंच गई। लेकिन अभी उसे और आगे तक सफर तय करना है।

जब मैंने उसे गोद लिया है तो उसके सपनों को साकार करने और हर बाधाओं को दूर करने में आगे रहूंगा। श्री सिंह ने कहा कि जबसे वे बॉलीबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने है तबसे जिले में काफी काम हुए और इसके लिए जो भी आवश्यक सुविधाओं की जरूरत थी उसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम के पीछे खाली पड़े जगह पर शिक्षा भवन का निर्माण होना था।

परंतु बॉलीबॉल के भविष्य को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी सुहर्ष भगत को एक पत्र लिखकर उसे मुक्त कराया। आज उक्त स्थल पर खेल के विभिन्न विधाओं से जुड़े नौनिहाल अपने पंख को परवान दे रहे हैं। इधर इस संबंध में भारतीय महिला बॉलीबॉल टीम में चयनित खुशी कुमारी ने भी श्री सिंह के द्वारा किया गए सहयोग एवं समर्थन के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने उस वक्त मेरा साथ दिया जब मुझे जरूरत थी और एक पिता की तरह साथ खड़े रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page