औरंगाबाद।ओबरा थाना क्षेत्र के सोनतटिय इलाके के विभिन्न जगहों पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर ड्रोन की सहायता से छापेमारी अभियान चलाया गया, हालांकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि सोन दियारा क्षेत्र के नवनेर घाट, अधौरा घाट, तेजपुरा घाट सहित अन्य स्थानों पर ड्रोन के सहयोग से छापामारी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसने और अवैध तरीके से चल रहे देशी शराब भट्टियों की पहचान करने हेतु ड्रोन तकनीक का सहारा लिया है और इसी अभियान को मद्देनजर रखते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी को लेकर निरंतर सर्च अभियान जारी रहेगा एवं शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, एसटीएफ की टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।