नृत्य कार्यक्रम में जा रही नर्तकियों की ऑटो अज्ञात वाहन की टक्कर से पेड़ से टकराई,एक की मौत,3 घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू लख एवं हरनाही गांव के बीच बुधवार की रात 10 बजे अज्ञात वाहन की चकमे से अनियंत्रित होकर नर्तकीयों की एक ऑटो ने सड़क के किनारे पेड़ में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक नर्तकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 3 नर्तकी घायल हो गई।

- Advertisement -
Ad image

 

घायल नर्तकियों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।हालांकि इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन नर्तकियों को मामूली चोट आई है। मृतक नर्तकी की पहचान मदरसा रोड स्थित गंज मोहल्ले के मो तस्लीम की पुत्री रेशमा खातून उर्फ खुशबू के रूप में की गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

जबकि घायलों में की पहचान उसी मोहल्ले की आरती देवी, प्रीति कुमारी एवं कलावती देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही फेेेसर थाना की पुलिस एवं जदयू के जिला सचिव घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलवाकर शव का पंचनामा करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

 

जदयू जिला सचिव ने बताया कि हादसे के बाद ऑटो चालक सुरेंद्र पासवान फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि गंज मुहल्ले से चारो नर्तकियां ऑटो रिजर्व करके फेसर थाना क्षेत्र के देवकी कला में आयोजित एक शादी समारोह में नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थी। लेकिन एवं हरनाही के बीच एक अज्ञात वाहन की चकमे से  इनकी ऑटो पेड़ में टक्कर मार दी।इस हादसे में एक नर्तकी की मौत हो गई।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page