औरंगाबाद उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई बाइक हुई गायब,बाइक मालिक ने लगाया गंभीर आरोप 

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद उत्पाद विभाग की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी सोमवार को पैसा लेकर पकड़े गए एक युवक को छोड़े जाने की जांच पूरी भी नहीं हुई कि दूसरा मामला सामने आ गया। यह मामला उससे भी बड़ा निकला जहां पकड़े गए अभियुक्त की जब्त की गई बाइक ही गायब हो गई।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में गया जिला के बांके बाजार थाना के खरार गांव निवासी कुणाल कुमार के द्वारा औरंगाबाद के एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की सूचना प्राप्त हुई है। इतना ही नहीं बाइक मालिक ने एक वीडियो बयान जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी गई है और वह बयान सोशल मीडिया पर मंगलवार से तेजी से वायरल हो रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त 2024 की संध्या 4 बजकर दस मिनट से लेकर 4 बजकर 40 मिनट तक मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशा गांव स्थित उमेश यादव के व्यक्तिगत बोरिंग के समीप कच्ची रोड पर से शराब के साथ एक काले रंग की होंडा साइन बाइक को जब्त किया गया था और दो गवाहों के सामने उसकी जब्ती सूची बनाई गई थी।

लेकिन पकड़े गए अभियुक्त कुणाल कुमार के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार जमानत मिलने के बाद जब वह अपने बाइक की जानकारी लेने पहुंचा तो वह नहीं मिला। जिसके बाद उसने उक्त बाइक के गायब होने का गंभीर आरोप लगाया। इधर इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद के मोबाइल नंबर 9473400 610 पर मंगलवार की शाम 5:37 तथा 5:38 पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पुनः मामले की जानकारी के लिए जब 7:53 पर उन्हें कॉल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में आप 18 के बाद बात कीजिएगा। इसके पीछे कहानी है और सारी चीज हम जानते हैं। जिसने भी आपको यह बताया है बाइक उसी के पास है और वह बाइक रिकवर हो जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि वह हमारे यहां का फरार अभियुक्त है। जब उत्पाद अधीक्षक से यह पूछा गया कि आखिर अभियुक्त के पास बाइक कैसे चली गई तो उन्होंने कहा कि यह एक साजिश के तहत कार्रवाई की गई है।

फिर रात्रि 8:14 पर उत्पाद अधीक्षक ने खुद फोन किया और सवाल दाग दिया की आपको कैसे पता चला की बाइक नहीं है। आपको जो भी जानकारी लेनी है तो मेरे ऑफिस में आकर बात कीजिए। अभी मलखाना प्रभारी मेरे पास नहीं है। उनसे पूछकर आपको विस्तार से बताया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि जिस उत्पाद अधीक्षक ने पहले खुद स्वीकार किया कि बाइक को रिकवर कर लिया जाएगा।

वही उत्पाद अधीक्षक अपने पूर्व के बयान पर पलटी मारते हुए कहते हैं कि आपको कैसे पता कि बाइक नहीं है।उत्पाद अधीक्षक के दो तरह के बयान सवालों के घेरे में है। ऐसी जानकारी मिली है कि उत्पाद विभाग की टीम बुधवार को बाइक की बरामदगी के लिए काफी परिश्रम कर रही है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन विभाग ने इस संबंध में कोई जानकारी अभी तक मीडिया के साथ साझा नहीं किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page