दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर औरंगाबाद की एसपी ने जिले वासियों से की अपील

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर जहां असामाजिक तत्वों को चेताया,वही औरंगाबाद जिलेवासियों से विधि व्यवस्था बनाए रखने की विनम्र अपील की है।

एसपी ने अपने द्वारा दिए गए संदेश में बताया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा भ्रम फैलाकर सांप्रदायिक स्वभाव बिगड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 152/ 153/ 153(B)/ 188/ 298/296/295(A) एवं 66 आईटी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने लोगों से अपील की है कि भड़काऊ संदेश या वीडियो को पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की सूचना अपने नजदीकी थाना या औरंगाबाद पुलिस प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 0186 291016 पर कॉल कर के अविलंब दें। ताकि कार्रवाई की जा सके। संदेश में एसपी ने बताया है कि

डीजे पर अश्लील या सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले गाना बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले एवं असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर औरंगाबाद पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर सभी लोग पारिवारिक सद्भाव,आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर मनाए। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। ताकि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा सके।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page