औरंगाबाद के युवा लेखक दिवाकर ने फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग एंड ऑप्टिमाइजेशन लिखकर किया जिले का नाम रौशन

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। औरंगाबाद के युवा अपनी लेखन क्षमता से जिले का नाम देश में रौशन कर रहे हैं।इन युवाओं की।लेखन क्षमता से लोग कायल भी हो रहें हैं और उनकी किताबे आउट ऑफ मार्केट हो जा रही हैं। इन्ही युवा लेखकों एक हैं ओबरा प्रखंड के देवकली निवासी नंद किशोर पांडेय एवं कुसुम देवी के पुत्र दिवाकर कुमार पांडेय है। बेहद कम उम्र में दिवाकर ने फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग एंड ऑप्टिमाइजेशन( Fundamental of Digital marketing & Optimization) लिखकर देश में जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

कोडर सॉफ्टेक(coder softech) के को फाउंडर दिवाकर ने यह किताब इंजीनियरिंग स्टूडेंट और वैसे लोग जो अपना कैरियर डिजिटल मार्केटिंग में बनाना चाहते हैं उनके लिए लिखा है। ये बुक एमबीए , एमसीए और बीटेक में भी चलाई जा रही है। दिवाकर ने यह बुक डॉक्टर रितेश रस्तोगी के साथ मिलकर लिखा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस किताब को लिखने में डॉक्टर सीएस यादव, डॉ अपूर्वा जोशी, डॉ अलका सिंह और कॉलेज के फैकेल्टी ने काफी सहयोग किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस बुक को NIET केंपस में लांच की गई। लॉन्चिंग के दौरान EVP रमन बत्रा, डायरेक्टर विनोद एम कापसे, डायरेक्टर प्रवीण पंचोरी, पीयूष गोयल(mirror image man of India), मनीष कौशिक, कुमुद सक्सेना और कॉलेज के प्रोफेसर चीफ गेस्ट के रुप में थे। उन्होंने बताया कि आजकल दुनिया डिजिटल ग्रो हो रहा है तो ऐसे में लोगों को डिजिटल होना जरूरी है। इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने बुक लिखना जनवरी 2022 से शुरू किया और इसे इस वर्ष दो दिन पूर्व गीत गोविंद पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया।

दिवाकर शहर के सिन्हा कॉलेज के स्टूडेंट रह चुके हैं और इन्होंने पहले भी ऐसे कई काम किया हैं। इन्होंने बताया कि हमारी टीम codersoftech लोगों को प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए ही काम कर रही है और टीम का लक्ष्य है बिहार को आईटी हब बनाना। दिवाकर ने बताया कि बिहार को भी अब नव तकनीकी के क्षेत्र में ध्यान देना चाहिए और यहां के स्टूडेंट को इस विषय के बारे अवगत कराना चाहिए जिससे इस क्षेत्र में वे अपना करियर बना सके।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page