औरंगाबाद के प्रेम ने यूपीएससी की परीक्षा में पायी सफलता,जिले में हर्ष, दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से मिली कामयाबी,पाया 677 वां रैंक

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में औरंगाबाद के प्रेम कुमार ने शानदार सफलता पायी है. प्रेम को यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 677वां रैंक मिला है.उनकी सफलता से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. हर तरफ प्रेम की चर्चा हो रही है. गौरतलब हो कि प्रेम ओबरा प्रखंड के तेजपुरा पंचायत के जमुहारा के रहने वाले है.

- Advertisement -
Ad image

उनका माध्यम अंग्रेजी व वैकल्पिक विषय एंथ्रोपोलॉजी है.बातचीत के दौरान प्रेम कुमार ने बताया कि उन्होंने भागलपुर से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वर्ष 2020 से दिल्ली में रहकर वे लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रहे है.तीसरे प्रयास में उन्हें कामयाबी हाथ लगी है. वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रविंद्र कुमार चौधरी व माता रीता देवी को देते है.

प्रेम ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.खासकर दक्षिणी बिहार में युवाओं के पास असीम क्षमता है.अगर दृढ़ निश्चय और कठिन मेहनत से तैयारी की जाए सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने बताया कि वे कोचिंग के लिए कभी नहीं गये और सेल्फ स्टडी से ही परीक्षा पास कर ली.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रेम ने कहा कि ये इंटरनेट का दौर है. हमे इंटरनेट का सदुपयोग करना चाहिए. अगर हम इंटरनेट का सदुपयोग करते है तो हमारी सफलता में इंटरनेट बड़ी भागीदार बन सकती है.

साभार – प्रभात खबर

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page