औरंगाबाद।बारुण थाना काण्ड संख्या 292 /24 दिनांक 29/6 /24 धारा 392 IPC सन्तुआ मोड़ से दिनांक 28/06/24 को औरंगाबाद से आ रहे एक टेंपो चालक राम आशीष यादव के साथ टेंपू लूट की घटना हुई थी ,टेंपो पर बैटरी इन्वर्टर और सोलर प्लेट लोड था। वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर घटना का उद्वेदन करते हुए जिला
सूचना इकाई औरंगाबाद के मदद से चार अभियुक्त को 1.श्याम कुमार पिता बाल कृष्णा महतो सा बरियारपुर थाना कुटुंबा 2.बबलू कुमार पिता गुप्ता पाल ग्राम महेशी बीघा थाना माली 3. विश्वास कुमार पिता रविंद्र चौधरी सा महुआ शहीद थाना नगर 4.अंशुमान और गोलू पिता गया सिंह ग्राम घोंघी थाना अंबा जिला सभी जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है,लूट की घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है, कुल चार मोबाइल जप्त
किया गया है, इन लोगों के निशान दही पर टेंपो बरामद करने के क्रम में झारखंड से चोरी हुआ मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है, जिसके संबंध में में नगर थाना में अलग से कांड दर्ज किया गया है तथा चोरी गए टेंपू एवं अन्य समानों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।