औरंगाबाद।जिले के कासमा थानान्तर्गत लंबे अरसे से कई कांडों में फरार चल रहे वारंटी, नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है,प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के निर्देशन में फरार चल रहे हैं
वारंटी एवं नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिस पर पुलिस लगातार तत्परता से कार्य कर रही थी इसी दौरान पुलिस को 15 अक्टूबर कासमा थाना को सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी व नक्सली कपिल भुईया कासमा थानान्तर्गत ग्नम-जागरू विघा मे आया हुआ हैं।
उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 अमित कुमार मदनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा ग्राम-जागरू विघा स्थित चाल्हो पहाड़ के बगल में चाट पर खजूर के पत्ता से बने झोपड़ी को मौजूद बल के द्वारा घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार नक्सली का अपराधी की इतिहास रहा है इसके ऊपर कासमा थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है,उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।