औरंगाबाद पुलिस नें कई कांडों में फरार चल रहे नक्सली को किया गिरफ्तार 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के कासमा थानान्तर्गत लंबे अरसे से कई कांडों में फरार चल रहे वारंटी, नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है,प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के निर्देशन में फरार चल रहे हैं

- Advertisement -
Ad image

वारंटी एवं नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिस पर पुलिस लगातार तत्परता से कार्य कर रही थी इसी दौरान पुलिस को 15 अक्टूबर कासमा थाना को सूचना मिली कि कई कांडों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी व नक्सली कपिल भुईया कासमा थानान्तर्गत ग्नम-जागरू विघा मे आया हुआ हैं।

उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 अमित कुमार मदनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा ग्राम-जागरू विघा स्थित चाल्हो पहाड़ के बगल में चाट पर खजूर के पत्ता से बने झोपड़ी को मौजूद बल के द्वारा घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार नक्सली का अपराधी की इतिहास रहा है इसके ऊपर कासमा थाने में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है,उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page