औरंगाबाद।एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में अवैध स्प्रिट के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कुटुम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-139 जनता कॉलेज मोड़ के पास से 12 चक्का हाईवा ट्रक पर लदे 40 लीटर का 100 पीस कुल-4000 लीटर स्प्रिट के साथ ट्रक जप्त/बरामद करते हुए उदयपुर ग्राम रत्नावल राजस्थान के रहने वाले प्रकाश दांगी पिता रतन दांगी को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही 01 मोबाईल फोन एवं 2100/- रुपए भी बरामद की गई है।बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को लेकर पुलिस काफी सख्त है और शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है इस संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।