औरंगाबाद पुलिस ने टंडवा थाना अंतर्गत हुए हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मंगलवार की शाम 5:00 बजे औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता कर घटना के संबंध में विशेष जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि 4 अप्रैल 2025 की रात्रि में टंडवा थाना के मनोहरी में मृतक नरेंद्र
प्रसाद जो हरिहरगंज स्थित मिल से काम करके वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मनिहारी मोड़ के पास सुनसान रास्ते में हथौड़ा, खंती एवं रॉड से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में टंडवा थाना में कांड दर्ज करते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई थी। एसपी ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडेय के
नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अभियुक्त की अभिलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित एसआईटी द्वारा आज सूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशेष छापेमारी कर कांड में संलिप्त श्रवण पासवान को टंडवा थाना क्षेत्र के पिछूलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार के बाद श्रवण पासवान के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मनोहरी गांव के ही आकाश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों
अभियुक्त ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में श्रवण पासवान ने बताया कि वह अपने पड़ोसी मृतक नरेंद्र प्रसाद से बहुत दिनों से परेशान था। क्योंकि उनकी बेटी जब भी ससुराल से मायके आती थी तो मृतक नरेंद्र प्रसाद अभद्र व्यवहार एवं टिप्पणी करता था। इसी बात को लेकर आकाश कुमार उर्फ बधवा जिसका मृतक नरेंद्र प्रसाद के साथ जमीनी विवाद था के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
योजना बनाने के बाद मृतक नरेंद्र प्रसाद के हरिहरगंज से काम करके शाम में साइकिल से वापस आने का लोकेशन मेरे दामाद के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात सुनसान रास्ते में आकाश कुमार उर्फ बधवा घात लगाकर नरेंद्र प्रसाद पर रॉड एवं हथौड़ा से मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त को न्यायिक विरासत में भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त ने अभिक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहारी गांव के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने एक खंती,एक रॉड, एक हथौड़ा, एक मोबाइल फोन, एक छड़ तथा एक पर्स बरामद किया गया है।