14 वर्षों से लूट कांड में फरार चल रहे लाल वारंटी भी है शामिल एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।पुलिस के द्वारा देर रात्रि में समकालीन अभियान के जरिए गुंडे बदमाशों,असमाजिक तत्वों वांछित अभियुक्तों, वारंटियों, इस्तेहार, कुर्की, लाल वारंटीयों, अवैध शराब कारोबारीयों, अवैध खनन एवं बालू माफियाओं के विरुद्ध व्यापक रूप महा अभियान चलाया गया पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में जिले में कुल 118 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमें 14 वर्ष से लूट कांड में फरार चल रहे अपराधी लाल वारंटी भी शामिल
है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था हर हाल में बनी रहे जिसे लेकर पुलिस लगातार इस प्रकार के अभियान के जरिए अपराधियों पर नकेल कस रही है। पुलिस कार्यालय के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार लूट कांड में 14 वर्षों से फरार चल रहे लाल वारंटी शांक शर्मा पिता रथुनंदन शर्मा सा०-रसलपुर थाना-कुटुम्बा को किया गया गिरफ्तार।विगत वर्षों से पुलिस पर हमला एवं सांप्रदायिक दंगा के
कांड में फरार चल रहे 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।कासमा थाना काण्ड सं0-25/24, धारा-147/149/341/323/307/352/353 /504/506 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त विनय सिंह पिता -शिवनंदन सिंह सा०-नरइच थाना कासमा जिला औरंगाबाद को किया गया गिरफ्तार।कासमा थाना काण्ड सं0-37/24, धारा-147/148/349/341/323/307/427
/353/354/353(ए)/504/506/120 (बी) भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त विनय सिंह पिता शिवनंदन सिंह सा०-नरइच थाना कासमा जिला औरंगाबाद को किया गया गिरफ्तार।
इसके अलावा विगत कुछ वर्षों व महिनों से हत्या के प्रयास के कांड में फरार चल रहे कुल-05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जम्होर थाना कांड संख्या-250/24 धारा-126 (2)/115(2)/303(2)/125/109 /352/3(5) भा०न्या०सं० के प्राथमिकी अभियुक्त फुलवा देवी पति कृष्ण राम सा० थाना-जम्होर जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।मदनपुर थाना कांड संख्या-365/24
धारा-341/323/427/380/354/307 /504/34 भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुरेन्द्र यादव पिता -रामसकल यादव 2. सोमकल्या देवी पति-रामसकल यादव 3. रामसकल यादव पिता स्व० देवनंदन यादव सा०-मिर्जापुर थाना-मदनपुर जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।रिसियप थाना कांड संख्या-62/24, बारा-147/148/149/447/452/307 /379/504 भा0द0वि0 के अभियुक्त राजा सिंह उर्फ राजा कुमार पिता कुन्दन सिंह सा०-नोनिया बिगहा थाना-रिसियप जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया
गया।जिलान्तर्गत विगत कुछ वर्षों से पॉक्सो एवं एस०सी०एस०टी० के कांड में फरार चल रहे 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।फेसर थाना कांड संख्या-145/24, धारा-126 (2)/70 (2)/3 (5) भा0 न्या0सं0, 4/6 पॉक्सो एक्ट एवं 3(ई) (र)(स), डबलु (ई)(आईआई)/3(2)(व) एससी/स्ट एक्ट के अभियुक्त डललू कुमार पे०-जोधन यादव सा0-दोसमा थाना-फेसर जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।जिलान्तर्गत विगत वर्षों से अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कांड में फरार चल रहे 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
गया।माली थाना कांड संख्या-116/24, के अभियुक्त राजेश्वर सिंह पिता स्व० रामलगन सिंह सा०-करहारा थाना-माली जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।विगत कुछ वर्षों से फरार चल रहे नीलामी पत्र के बॉडी वारंटी, अन्य वारंटी कुल 80 वारंटियों एवं 03 कुर्की वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जिलान्तर्गत अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों/माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात्रि विशेष सर्च अभियान चलाकर कुल-0. 375
लीटर विदेशी एवं 143 लीटर देशी शराब जप्त करते हुए कुल 30 अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार। इसी क्रम में नवीनगर थाना काण्ड सं0-30/25,धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में ग्राम महुअरी से देशी शराब 90 ली० बरामद किया गया।अम्बा थाना काण्ड सं0-18/25,धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में ग्राम
महावरीगंज मोड़ के पास से अभियुक्त 1. अमृत कुमार पिता संतोष राम सा०-बहादुरपुर थाना सिमरा 2. शंभू कुमार पे०-परिखा राम सा०-पथरा थाना-ढ़िबरा जिला-औरंगाबाद को विदेशी शराब-0.375 ली0, मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पौधु थाना काण्ड सं0-11/25, धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में ग्राम ईटार से अभियुक्त 1.प्रमीला कुमारी पति-राजेश माली सा०-ईटार थाना पौयू जिला औरंगाबाद को देशी महुआ शराब-08 ली० के साथ गिरफ्तार किया गया।