औरंगाबाद पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को किया विफल चार गिरफ्तार  

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पुलिस ने दाउदनगर थाना अंतर्गत रविदास जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले अपराधकर्मियों को 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने के प्रयास को किया विफल कर दिया है.शनिवार को प्रातः 7:30 बजे के आसपास दाउदनगर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-तरार में कुछ अज्ञात अपराधिक तत्वों के द्वारा रविदास जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त

- Advertisement -
Ad image

किया गया है।उक्त सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल दाउदनगर थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर घटनास्थल पर पहुंचे तथा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।इस संदर्भ में स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।कांड की गंभीरत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन मेंअनु०पु०पदा० दाउदनगर के नेतृत्व में एक SIT का गठन

कर त्वरित उभेदन हेतु निर्देशित किया गया।गठित SIT द्वारा आस-पास लगे सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार कर लिया है पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र पासवान,नंदू पासवान धीरज कुमार,सत्यदेव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page