होली पर्व के मद्देनजर औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर फेसर एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 116 लीटर देशी विदेशी शराब के साथ साथ 1080 लीटर स्प्रिट जब्त करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम 4 बजे के आस पास पुलिस मीडिया
वॉट्सएप ग्रुप में मिली जानकारी के अनुसार फेसर थाने की पुलिस ने भदोई कला गांव से छापेमारी कर 36 लीटर विदेशी शराब के साथ उसी गांव के अभियुक्त दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। वही मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई की गई है। पहली कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज से
अभियुक्त आकाश को तथा इसी थाना क्षेत्र के डंगरा से अभियुक्त दिनेश भुइयां को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 80 लीटर देशी शराब एवं एक मोटर साइकिल जब्त किया है। वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान के तहत 1080 लीटर स्प्रिट जब्त किया है। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।