एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर लगातार चलाया जा रहा है विशेष अभियान
औरंगाबाद।पुलिस ने जिले के टॉप-10 सूची में शामिल एवं लूट कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा जिले को अपराध मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध के कांडों में वांछित अपराधकर्मीयों के गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलया जा रहा है।
9 जनवरी 2016 को हसपुरा थानांतर्गत पचरुखिया के पास उजला रंग का स्कार्पियो पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चालक एवं कंडक्टर को बंधक बनाते हुए ट्रक पर लदे हल्दी वाहन सहित लूट की गई थी।इस संदर्भ में हसपुरा थाना कांड संख्या-07/2016, दिनांक-09.01.2016 में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।इसी मुहिम के तहत पुलिस
अधीक्षक के द्वारा अपने निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इसी SIT को टॉप-10 की सूची में शामिल शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
औरंगाबाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही लूट की गई ट्रक को डेहरी, रोहतास से बरामद किया एवं इस काण्ड में संलिप्त 10 अभियुक्तों में से 07 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा इनके विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित है।गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन,ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी
अनुसंधान के आधार पर जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रोहित कुमार जो पिछले 10 वर्षों से पुलिस के डर से भागा फिर रहा था उसे अथक प्रयासों एवं लगातार छापामारी कर दिनांक-23. 04.2025 को हसपुरा थानान्तर्गत ग्राम-कोईलमा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
शेष अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी। गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार उर्फ रोहित पाण्डेय नासरीगंज थाना के चितोखर के रूप में पहचान हुई है. इसके खिलाफ नासरीगंज थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है. इसी मुहिम के अंतर्गत औरंगाबाद पुलिस की
दबिश तथा लगातार छापामारी के कारण मदनपुर थानान्तर्गत चीनी सहित वाहन लूटने तथा बारूण थानान्तर्गत इस्पात मूल्य करीब 22,00314 रू. सहित वाहन को लूटने के संदर्भमें अभियुक्त संतोष यादव एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार कर 16.04.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।