राजेश मिश्रा
औरंगाबाद। पुलिस को 18 सितंबर 2024 को नगर थाना अंतर्गत एक वादनी का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिनसे 40 हजार रुपया छीनने का आरोप लगाया गया।उक्त आवेदन के आलोक में नगर थाना कांड संख्या-662/24 धारा-304(2) BNS अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करते हुए पुलिस ने आसूचना संकलन, मानवीय एवं तकनीकी
विश्लेषण के आधार पर कांड में संलिप्त 02 अपराधियों को नगर थाना अंतर्गत HP पेट्रोल पंप ओल्ड जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पुसू कुमार और रोहित यादव कटिहार जिले के निवासी हैं उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है तथा इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 40 हजार रूपया नगद 01 चोरी गई पल्सर बाइक, 02 मास्टर चाभी, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पास बुक बरामद की है।