औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर झिकटिया गांव से एक देसी राइफल बरामद 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। तकनीकी स्रोतों से आशूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद जिले के झिकटिया गांव में राजबल्लभ बिन्द पिता स्वर्गीय नागेश्वर बिन्द झिकटिया थाना बंनदेया जिला औरंगाबाद अपने घर में अवैध अग्न्यास्त रखे हुए हैं।

- Advertisement -
Ad image

जो लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं सूचना प्राप्त होते ही अभिलंब पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन एवं तकनीकी साक्ष का विश्लेषण कर ग्राम झिकटिया स्थित राजबल्लभ बिन्द के घर घेराबंदी करते हुए सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुए एक देशी रायफल बरामद कर जप्त कर लिया गया इस संबंध में बंदेया थाना कांड संख्या 29/24 दिनांक 1/ 5 /2024 शस्त्र अधिनियम के सुसंगत धाराओं पंजीकृत किया गया पुलिस को आते देख राजबल्लम बिन्द भागने में सफल रहा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जबकि उसके घर से एक देशी राइफल को पुलिस ने बरामद कर ली है।उक्त छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक शंभू कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई, राम इकबाल यादव दिनेश कुमार, कमलेश पासवान, विपिन कुमार, जिला आसूचना इकाई के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page