औरंगाबाद में शीर्ष अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2023 में 9280 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,एसपी ने दी जानकारी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में अवैध शराब परिवहन, वितरण, सेवन, अवैध खनन एवं शीर्ष अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत वर्ष 2023 की उपलब्धियां को एसपी ने रविवार की शाम मीडिया के साथ साझा किया है।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्ष 2023 में कुल 9280 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तार अपराधियों में हत्याकांड में 102, पुलिस पर हमला मामले में 254, हत्या के प्रयास में 416, डकैती कांड में 10,लूट कांड में 26, बलात्कार कांड में 16, पोक्सो एक्ट में 25, खनन कांड में 663, शस्त्र अधिनियम कांड में 38, वाहन चोरी कांड में 54, विविध कांड में 766, मध् निषेध कांड में 3865, एससी/एसटी कांड में 161 तथा अजमानतीय वारंट में 2884 लोग शामिल हैं।

साथ ही साथ गिरफ्तार अपराधियों के पास से 44 देसी कट्टा 757 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।वही एसपी ने मध निषेध को लेकर किए गए कार्रवाई के तहत जानकारी दी कि वर्ष 2023 में 52,068 लीटर विदेशी शराब 1,06,013 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। मधनिषेध के तहत कार्रवाई करते हुए जिले में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है और उन्हें विनष्ट किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page