औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटर की मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा चुनावी लॉलीपॉप:रमेश सिंह 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर को चुनावी लॉलीपॉप बताया। बहुत दिनों से मेडिकल कॉलेज का प्रपोजल चल रहा है।

- Advertisement -
Ad image

जब चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है। तो प्रगतियात्रा के दौरान मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर का उद्धघाटन जनता को लुभाने के लिए लॉलीपॉप दिया गया है। उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री तेजस्वी यादव माई बहन मान योजना लेकर घूम रहे हैं।

जब नीतीश कुमार जी के साथ सरकार में थे तो 400/- का बृद्धा पेंशन को बढ़ा नही सके। तेजप्रताप जी के पत्नी भी किसी की बहन , बेटी है। अपनी भौजाई को तो न्याय दिला नही पा रहे हैं तो माई बहन मान योजना से जनता को क्या लाभ दिलायेंगे। सब चुनावी लॉलीपॉप है। जन सुराज पार्टी ने जब से घोषणा की है कि जन

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सुराज आयेगा तो 5 चीज हो जायेगा से प्रेरित होकर अपनी – अपनी योजनाओं को बढ़ चढ़कर बता रहे हैं। जन सुराज पार्टी के प्रचार प्रसार से सभी राजनीति पार्टियों को 2025 में होनेवाले चुनाव में हारने का भय सता रहा है। कोई प्रगति यात्रा तो कोई माई बहन मान योजना का प्रलोभन दे कर जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। जनता सब समझती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page