औरंगाबाद में जिलाधिकारी का पद संभालकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले, बेहद ही व्यवहारिक, अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी बिहार वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज आज भी यहां के लोगों की यादों में समाहित है।यही कारण है कि यहां के लोग प्रत्येक पर्व त्योहार में उन्हे याद करते हैं और शुभकामनाएं भेजते है।नववर्ष पर भी छात्र छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों ने कंवल तनुज को ग्रीटिंग्स कार्ड भेजा है।
इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व डीएम ने सभी को अपनी शुभकामनाएं भेजी है और सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहयोग करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की है।
गौरतलब है कि पूर्व जिलाधिकारी ने औरंगाबाद में डिस्कस विद डीएम का संचालन कर पूर्व डीएम ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का राह दिखाया। कार्यक्रम में शामिल 45 प्रतिभागियों ने डीएम से लक्ष्य पाने से संबंधित सीधी बात की।इस कार्यक्रम में मेंटर की भूमिका में रहे डीएम ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा में लक्ष्य प्राप्ति के को टिप्स बताएं।
उन्होंने बच्चों को न सिर्फ सफलता के कई टिप्स बताए बल्कि तनावमुक्त जीवन जीने के गुर भी सिखाए।पूर्व जिलाधिकारी ने अपने भेजे गए संदेश में बताया कि किसी भी परीक्षा के समय तनाव नहीं लेना चाहिए। छात्रों को जीवन में कभी भी हार नहीं मानने को कहा।उन्होंने बताया कि जो हार गया वह आगे नहीं बढ़ सकता है।
पूर्व डीएम ने छात्र-छात्राओं से ईमानदारी से पढ़ाई करने की अपील की। कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है। उन्होंने छात्रों को रुचि के अनुसार पढ़ाई करने की बात कही। कहा कि परेशानी सभी को है जो परेशानियों से पार कर सफलता हासिल कर ले वहीं विजेता बनता है।
पूर्व डीएम के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन से लाभान्वित रिया कुमारी, अमन कुमार, सोनाली कुमारी, चंचला कुमारी, मो कैफ खान, मो सैफ अली खान, नेहा कुमारी, रितेश कुमार, सिकन्दर कुमार, मो फिरोज, खुशबू कुमारी, रोशन कुमारी, पिंटू कुमार, भोलू सिन्हा, कुंदन कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, जमजम खानम आदि ने ग्रीटिंग्स कार्ड भेजकर उन्हे नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।