औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड में प्रशांत किशोर की जनसभा को किया संबोधित कहा- इस बार लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना है

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत आज एक दिवसीय दौर पर औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद पहुंचने पर प्रशांत किशोर का हसपुरा मोड़ शमशेरनगर, सिपहा मोड़, भखरुआ मोड़ चौक दाउदनगर, जिनौरिया चौक, अरंडा चौक, सादिकपुर- डिहरी चौक, कारा मोड़ आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने ओबरा प्रखंड में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया।

- Advertisement -
Ad image

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने ओबरा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें।

*इस साल छठ के बाद औरंगाबाद के युवाओं को 10-12 हजार रुपए की नौकरी के लिए घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें बिहार में ही रोजगार मिलेगा- प्रशांत किशोर*

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रशांत किशोर ने ओबरा की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page