औरंगाबाद। बुधवार की अपराह्न केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला सचिव सतीश कुमार सिंह ने किया।
बैठक में सभी केमिस्टों ने 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन पर हर्ष व्यक्त किया तथा सभी लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान जनमानस के स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए आकस्मिक सेवा के लिए कुछ दवा दुकान खुला रहेंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, संयुक्त सचिव रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, संगठन सचिव विजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विपिन बिहारी सिन्हा, अजय वर्मा, अशोक सिंह, वकील सिंह,अमन शेखर, संजय सिंह, प्रहलाद सिंह, मुन्ना प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, आशुतोष पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।