औरंगाबाद जिले में 17 अप्रैल को  निकाली जाएगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा,नवीन सिन्हा

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर की सामाजिक संस्था श्री सरस्वती सुशोभित समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने रामनवमी पूजा के संदर्भ में बताया कि इस बार समिति के द्वारा रामनवमी पूजा की शोभायात्रा नवमी को दिनांक 17 अप्रैल को निकल जाएगी।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा हर साल यह शोभा यात्रा दसवीं के दिन निकल जाता था लेकिन लोकसभा के चुनाव को मध्य नजर को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग हेतु समिति ने इस बार की शोभायात्रा नवमी को ही निकलने का निर्णय लिया है।

यह शोभायात्रा भव्य रूप से निकल जाएगी इस बार की शोभायात्रा में राम भक्तों में हर साल से अधिक उल्लास नजर आ रही है क्योंकि अयोध्या की 500 वर्षों की तपस्या अब जाकर पूरा हुआ है और मंदिर निर्माण होने पर शोभा यात्रा की खूबसूरती में चार चांद लग जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समिति के द्वारा ढोल नगाड़े घोड़े एवं रथ के साथ शोभा यात्रा निकाला जाएगा एवं शहर के सभी समितियां के द्वारा संयुक्त रूप से 16 अप्रैल को राम भक्तों को शोभा यात्रा में आमंत्रण के लिए पद संपर्क यात्रा निकाला जाएगा।

उन्होंने शहर वासियों से निवेदन किया है ,इस शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण से संपन्न कराने में सभी लोग प्रशासनिक सहयोग करेंगे जिससे लोकसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शहर में संपन्न हो सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page