औरंगाबाद जिले के युवक की पश्चिम बंगाल में आकाशीय पिंड गिरने से हुई मृत्यु  शव पहुंचते ही गांव में मचा  कोहराम

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर पंचायत के देवरिया रुस्तम गांव के 29 वर्षीय उमाकांत कुमार की मृत्यु आकाशीय पिंड गिरने से पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिले के थोड़ा गलसी थाना क्षेत्र में 10 तारीख को हो गया था।

- Advertisement -
Ad image

जिसका शव शनिवार की रात घर पर पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया विदित होगा की 25 वर्ष पूर्व इस जिले में मृतक के पिता स्वर्गीय रामपति पाल की भी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी उमाकांत पाल अपनी भेड़ियों को चराते हुए बिहार झारखंड पार करते पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला में अपने भेड़ियों को चराते थे।

यह घर के इकलौता कमाओ परिवार थे उनके निधन से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया इनकी वृद्ध मां राधिका कुवर, पत्नी पत्नी सुशीला देवी एवं छोटा भाई धीरज पाल एवं एक पुत्र 8 वर्षीय शिवम कुमार और पुत्री महिमा कुमारी 5 वर्षीय उनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

परिवार की कमाई सदस्य थे उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है। और सरकार से इनकी परिजनों को उचित मुआवजा मिले इसकी मांग करती है घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव पेसर टैक्स पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य योगेश कुमार पाल वार्ड सदस्य संजय मिश्रा राजद नेता मुन्ना यादव, समाजसेवी देवकीनन्दन सिंह लाला यादव, सुशील कुमार बाढू यादव नें परिजनों से मुलाकात कर परिजनों को संतावना दी

Share this Article

You cannot copy content of this page