औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के  अर्जुन देव भारती ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ऑल इंडिया में किया 10वां रैंक हासिल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के महुआवां निवासी प्रमोद प्रजापति व लीला देवी के पुत्र अर्जुन देव भारती ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में ऑल इंडिया में 10वां रैंक हासिल किया है. वैसे अर्जुन वर्तमान में राजस्थान के जलौर जिले के भीनमाल में पावर ग्रिड में जेई के पद पर कार्यरत हैं. जॉब के साथ साथ पढ़ाई कर इतनी बड़ी सफलता

- Advertisement -
Ad image

हासिल कर अर्जुन ने गांव घर जिले व समाज का नाम रौशन किया है. पूरा जिला अर्जुन के इस सफलता पर गौरवान्वित महससू कर रहा है. वैसे अर्जुन के पिता प्रमोद प्रजापति रेलवे में जॉब करते हैं. वहीं माता गृहणी है. अर्जुन के चाचा दयानंद सरस्वती डेहरी ऑन सोन में आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत है. अर्जुन ने अपने ही सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.

वैसे अर्जुन की प्रारंभिक पढ़ाई बगल के ही गांव कैथी हाई स्कूल से हुई है. वर्ष 2017 में मैट्रिक की परीक्षा पास कर वर्ष 2020 में शिवहर पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया. डिप्लोमा फाइनल होने के तुरंत बाद वर्ष 2020 में ही जेई में उसकी जॉब लग गई. जेई में जॉब करने के दौरान भी उसने पढ़ाई को नहीं छोड़ा. वर्ष 2022 में बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पास कर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज अरथुआ में नामांकन दाखिल कराया. अर्जुन की इंजीनियरिंग फाइनल भी नहीं हुई की भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में उसे बड़ी सफलता मिली. अर्जुन ने बताया कि पूरा दिन जॉब करने के बाद जब भी अपने रूम पर जाता था तो थोड़ा सा भी समय मिलने के बाद पूरी फोकस पढ़ाई पर करता था.

लगातार मेहनत का आज परिणाम है कि इतनी बड़ी सफलता मिली. वैसे अर्जुन इन दिनों राजस्थान में जॉब पर हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद अब रिसर्च सेंटर जाएंगे और वैज्ञानिक बनकर नई नई तकनीकों की खोज करेंगे.

Share this Article

You cannot copy content of this page