औरंगाबाद जिले का नाम देव व पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव पारित करने की मांग 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सूर्य महोत्सव के मंच से जिले का नाम देव करने एवं पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की गई है.सूर्य महोत्सव देव मे जन भागीदारी नहीं होने पर निंदा प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव जनेश्वर विकास केंद्र एवं बासमती सेवा केंद्र की संयुक्त बैठक में पारित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

बैठक डा राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में हुई। जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद जिला का नाम देव करने हेतु वातावरण बनाने हेतु 1992 में देव महोत्सव की शुरुआत की गयी थी। 2001 में महोत्सव का अधिग्रहण कर लिया गया पर जिला का नाम अभी तय देव नहीं किया गया है।इसी तरह वर्षों से पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए आंदोलन किया जा रहा है जो अधुरा है।

अतः जनप्रतिनिधियों से मांग किया गया कि मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करने हेतु सूर्य महोत्सव मंच से उक्त दोनो के लिए प्रस्ताव पारित किया जाये।महोत्सव में जनभागीदारी बढ़ाने, पूर्व के समितियों को शामिल करने , इनके सुझावों को प्राथमिकता देने, स्थानीय कलाकारों और छात्र छात्राओं को मंच प्रदान करने की मांग जिला पदाधिकारी से किया गया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

परन्तु इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया।अतः दुसरे प्रस्ताव के जरिए जिला पदाधिकारी द्बारा इसे नजरंदाज करने और जनता जनार्दन को और पूर्व के समितियों को आमंत्रण पत्र तक नहीं देने की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर इसे उठाने निर्णय लिया गया । बैठक में इकबाल अहमद, निर्मल सिंह , धनंजय सिंह, संजय मेहता, जनेश्वर यादव, डा महेंद्र, रामाश्रय पांडे अधिवक्ता , निखिल सिंह, बलिराम चन्द्रवंशी, विनय चन्द्रवंशी,रत्न तिवारी, कंचन देव सिंह आदि थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page