औरंगाबाद।कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023- 24 के सफल आयोजन हेतु गुरुवार क़ो एक आवश्यक बैठक समाहरणालय में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। औरंगाबाद जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 28 से 30 अक्टूबर को गेट स्कूल के खेल मैदान में होगा जिसका शुभारंभ 28 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
- Advertisement -
विभिन्न खेलों का आयोजन गेट स्कूल के खेल मैदान एवं इंडोर स्टेडियम में होगा। विद्यालय की टीम की सहभागिता खेल पोशाक में सुनिश्चित करेंगे।
इन खेल विधाओं का होगा आयोजन
एथलेटिक्स,फुटबॉल ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, क्रिकेट ,शतरंज एवं योग का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा विद्यालय की खेल प्रतियोगिता में सहभागिता अनिवार्य है। अन्यथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक दोषी होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी एवं टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त खेलों में अंडर 14 वर्ष ,17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिका भाग ले सकते हैं। आयु के गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। छात्र एवं छात्रा वर्ग 6 से 12 कक्षा तक में अध्ययनरत होना चाहिए।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम, नगर परिषद , अंक प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को मान्यता दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को चिकित्सा जांच आवश्यक होगा। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा के साथ , जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन,विभिन्न खेलों के सचिव, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं वरीय खिलाड़ी मौजूद थे।
पाइए खबरें सीधे इनबॉक्स में
Be keep up! Get the latest breaking news delivered straight to your inbox.
By signing up, you agree to our Terms of Use and acknowledge the data practices in our Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.