अरंडा गांव के समीप एनएच 139 पर ई रिक्सा और कंटेनर की टक्कर में महिला की मौत

1 Min Read
- विज्ञापन-

अरंडा गांव के समीप एनएच 139 पर रविवार को कंटेनर और ई रिक्शा की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान गांव निवासी अशोक प्रजापति की 35 वर्षीय पत्नी माया प्रजापति के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

बताया जाता है कि महिला के बेटी चंचला और बेटे सुधीर की शादी इसी माह के 18 और 22 अप्रैल को थी। चंचला की शादी को लेकर उसके मामा ने उसे देने के लिए काफी सामान खरीद रखा था और उसी सामान को लेने महिला वह अपने बेटे के मायका दाउदनगर के हबीचक गई थी।

सभी सामान लादकर वह ई रिक्शा से औरंगाबाद आ रही थी। लेकिन अरंडा गांव के समीप उसकी ई रिक्शा में एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर अरंडा के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लगभग दो गहने तक सड़क जाम रहा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क को जाम से मुक्त किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव सौप दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page