औरंगाबाद।प्रखंड के भदवा में रविवार को रात्रि में दो अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर तीन टीवीएस लूना बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में रामप्यारे चौधरी ने भदवा गांव निवासी बिरवाल महतो के 25 वर्षीय कुंदन कुमार एवं खेलावन चौधरी के पुत्र टुनटुन कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए
यह उल्लेख किया कि मेरे आंगन के ढाबा में खड़ा टीवीएस मोटरसाइकिल बीआर 26 जेड 8692 तथा ललन कुमार के नाम से टीवीएस मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर बीआर 26 डब्लू 3427 एवं टीवीएस मोटरसाइकिल पुराना बिगड़ा हुआ था, तीनो को आग के हवाले कर दिया गया।
रात्रि में मेरी मां कुंती देवी ने देखा गया कि दोनों उक्त घर से निकलकर भाग रहा है। पूर्व में टोन छोड़ते रहता हैं तथा गाली गलौज करते रहता था । पुलिस को सूचना मिलने पर दोनो ने सारी बात बताया। आग लगने क्रम में बंधा हुआ बछड़ा को भी हटा दिया था एवं पिंजरे में बंधा हुआ तोता को भी मरा हुआ पाया गया।
थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुंदन कुमार व टुनटुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुछ महीने पूर्व भदवा में 5 _6 दुकानों को अज्ञात अपराधियों के द्वारा आग के हवाले किया गया था। ऐसी घटना लगातार होते रह रही है। और अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।