औरंगाबाद।जिले के रफीगंज थानान्तर्गत ग्राम चरकावॉ निचलीडीह में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा व खोखा को पुलिस नें बरामद करते हुए अभियुक्त को 06 दिन अंदर विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-12.09.2024 को समय करीब 03 बजे दिन में रफीगंज थानान्तर्गत
ग्राम चरकावॉ निचलीडीह निवासी रंजीत कुमार पिता रामचन्द्र दास को उनके मोबाईल पर गोलू कुमार द्वारा कॉल कर किसी काम को लेकर डाक स्थान के पास बुलाया गया। वहाँ पहले से हीं 10 युवक वहाँ मौजूद थे। सभी मिलकर बेवजह रंजीत कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुये पंच से मारपीट करने लगे तथा मारपीट के क्रम में देशी कट्टा से गोली भी फायर करने लगे तत्पश्चात् ग्रामीणों द्वारा अपराधकर्मी द्वारा घटना प्रयुक्त देशी कट्टा को पुलिस को सुपूर्द किया गया।
इस संबंध में सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष, रफीगंज द्वारा रफीगंज थाना कांड सं0-494/24 दिनांक-12.09.2024 धारा-127 (2)/115 (2)/109/351(2)/3(5) भा० न्या0सं0-2023, 3(1)(r)(s)/2(va) SC/ST ACT & 27 Arms Act दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना कारित करने वाले विधि-विरुद्ध किशोर को 06 दिन के अंदर पकड़ा गया, जिसे किशोर न्याय परिषद् में उपस्थित कराया जा रहा है।
बाकी अपराधकर्मी को जल्द हीं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।छामामारी दल में पु०अ०नि० रविकान्त सिंह यादव रफीगंज थाना, पु०अ०नि० कुशो कुमार सिपाही मो० जावेद, सुबोध कुमार,चंदन कुमार शामिल रहे सभी के संयुक्त प्रयास से सफलता मिली है।