अपराध नियंत्रण को लेकर ओबरा थाना परिसर में बैठक का आयोजन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी का एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार उपस्थित थे। सभी पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादन व बालू खनन पर रोक एवं विधि संवत कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया। बताया कि जल्द ही हिंदू धर्म का महान पर्व दीपावली व आस्था का महापर्व छठ आने वाला है।

- Advertisement -
Ad image

इसको लेकर आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में सभी छठ घाट का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिस छठ घाट पर अत्यधिक पानी हो वहां बैरिकेडिंग अवश्य करें ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी ना हो। त्योहार को लेकर आप सभी अपने क्षेत्र में गस्ती को तेज करें। अवैध खनन पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन हो रहा हो उसे पर पूरी तरह से नकल कसे।

किसी भी हाल में बालू का अवैध खनन नही हो इसका भरपूर ख्याल रखेंगे। अवैध खनन करते हुए अगर कोई भी पकड़ा जाता है तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। जितने भी लंबित कांड हैं उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। जितने भी गंभीर कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभिलंब करें। शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू रखते हुए संदिग्ध जगह पर लगातार छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार करें। क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम हो इस पर विशेष चर्चा किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, दाउदनगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, ओबरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, खुदवा थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार, गोह थाना अध्यक्ष कमलेश पासवान, बंदेया थाना अध्यक्ष दिनेश पासवान, देवकुंड थाना अध्यक्ष शिशुपाल, उपहरा थाना अध्यक्ष किरण कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page