कार्य करने के दौरान आए दिन हो रहे हैं बैंक कर्मियों पर हमले सुरक्षा हो सुनिश्चित:कल्पना मार्डी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को शहर के रमेश चौक स्थित राजा नारायण पार्क में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर गया एसबीआई ओ ए जोनल कमेटी, के शिवानंद चौधरी, ने बताया कि सरकार के द्वारा आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक इसे लागू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
जिसे लेकर हम सब आज प्रदर्शन कर विरोध जाता रहे हैं अगर मांगे नहीं मानी गई तो हम सब हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.हमारी प्रमुख मांगों में फाइव डे बैंकिंग सेवा को करना क्योंकि अत्यधिक कार्य के बोझ तले बैंक कर्मी आए दिन हाई डिप्रेशन का शिकार हो कर विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं
इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति करना ताकि बैंक कर्मियों पर कार्य का बोझ कम हो सके साथ हीं बैंक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए क्योंकि जिस प्रकार से बैंक में सेवा प्रदान करने के दौरान बैंक कर्मियों पर हमले हो रहे हैं इसे पूर्ण रूप से सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए साथ हीं टेंपरेरी स्टाफ को नियमित किया जाए।
इस अवसर कल्पना मार्डी, शिवानंद चौधरी, राजन कुमार, सतीश कुमार, कुंदन कुमार, परमेश्वर वर्मा, जितेंद्र कुमार,अविनाश कुमार,अभिषेक झा, अविनाश कुमार, दिलीप कुमार,उपस्थित रहे।