औरंगाबाद।आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले की सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार के अपराह्न औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह आवास को घेरा और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्या को देखते हुए सांसद भी काफी देर तक उनकी मांगों और परेशानियों को सुना और उनकी समस्याओं को सदन में रखकर केंद्र सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
अपनी मांगों को लेकर पहुंची सेविका एवं सहायिकाओं ने कहा कि उनकी हड़ताल का आज 36 वां दिन है और राज्य सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10000 रुपए प्रति माह सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में गुजरात की भांति बिहार में भी ग्रेच्युटी का भुगतान करने, केंद्र सरकार के स्तर द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और डी में समायोजित करने, सेविकाओं को 25 तथा सहायिकाओं को 18000 रुपए प्रति माह मानदेय देने की मांग की जा रही है।
लेकिन लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी बिहार सरकार उनकी नहीं सुन रही है। ऐसी स्थिति में सभी संसद से लोकसभा में मामले को रखने की मांग की है। वहीं सांसद ने सेविकाएं सहायिकाओं की मांगों का समर्थन करते हुए उनकी सभी मांगों को जायज ठहराया है।