अपने अपने भाई को राखी बांधने से पहले ही दुनिया से विदा हो गई मां बेटी,हाईवा ने रौंदा,चाचा भतीजी घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. जहां रक्षाबंधन की राखी खरीदकर घर लौट रही मां बेटी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि चाचा भतीजी घायल है. जिनका इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर लभरी परसावा गांव के समीप की बताई जा रही है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मृतक महिला एवं बच्ची की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी व उनकी दो वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई हैं. वही मृतका सोनम की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी एवं देवर कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कुंदन अपनी भाभी व दोनों भतीजी को लेकर गांव से अंबा बाजार राखी की खरीदारी कराने गया था.

खरीदारी के बाद वह अपनी बाइक से सबों को लेकर वापस घर आ रहा था. लेकिन जैसे ही उसकी बाइक लभरी परसावां गांव के समीप पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. जिससे मां बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.वहीं चाचा-भतीजी घायल हो गए.

घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस तथा परिजनों को देते हुए घायल चाचा भतीजी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया.जहां से पारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है. इधर अंबा व कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share this Article

You cannot copy content of this page