अनुमण्डल स्तरीय मासिक अपराध की समीक्षा बैठक आयोजित दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा अनुमण्डल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक एवं नए कानूनों पर सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा दाउदनगर थाना प्रांगण में किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इसमें अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे।बैठक में निम्न निर्देश दिए गए अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने शराब संबंधित छापेमारी करने मिशन 75 के अनुरूप कांडो का ससमय निष्पादन करने।महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन करने।

क्षेत्र में police presence बढ़ाने कम्युनिटी पुलिसिंग SC/ST मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने एवं नए कानूनों के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप 41 Crpc और 35 BNSS के अनुपालन के संबंध में एवं अन्य विविध विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page