औरंगाबाद।समाहरणालय स्थित योजना भवन में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खान के संयुक्त नेतृत्व में भूमि विवाद,अवैध खनन, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, जाम की समस्या से निदान,अवैध खनन,वाहन जांच एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजित की गई।
बैठक में सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं खनन निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि विवाद के संबंध में मामलों को सुनकर पक्षकारों को कागजात एवं राजस्व अभिलेखों का परिसिलन कर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
अधिकारीद्वय ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को भू-मापी हेतु दर्ज आवेदन पत्रों को निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित बैठक में प्राप्त परिवाद पत्रों को सुनकर सभी वादों को यथाशीघ्र सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को अवैध बालू का उत्खनन भंडारण एव शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने तथा शराब की अवैध निर्माण एवं बिक्री के संबंध में सघन छापेमारी कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन,जाम की समस्या,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और लगातार वहां जांच कराते रहने का भी निर्देश दिया गया।