अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य उदय कुमार सिंह के सुपुत्र प्रसून प्रवर ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा देर रात घोषित जेईई मेंस के सेशन टू परिणाम में 99.34 परसेंटाइल लाकर परिवार के साथ साथ जिले का नाम रौशन किया है।

- Advertisement -
Ad image

विदित है कि प्रसून ने जेईई के सेशन वन में भी 99.19 परसेंटाइल प्राप्त किया था। पिता उदय कुमार सिंह ने कहा कि प्रसून डीपीएस रांची के विद्यार्थी रहे हैं और प्रेप से 12वीं तक की पढ़ाई वहीं से किए है। वह लगातार प्रत्येक वर्ग में हाइएस्ट अचीवर रहे हैं जिसके लिए विद्यालय ने उन्हें दो स्कॉलर ब्लैजर, ब्लू टाई एवं ब्लू बैज प्रदान किया है।मैट्रिक के सीबीएसई बोर्ड के टॉपर के रूप में डीपीएस रांची के

रिसेप्शन एरिया में पट्टिका पर प्रसून प्रवर ने अपना नाम भी टंकित करा चुके हैं।प्रसून बोर्ड परीक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी समान रूप से अव्वल आकर माता पिता का मान बढ़ाते रहे हैं। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने प्रसून की सफलता के लिए पूर्णरूपेण उनकी मां किरण सिंह को क्रेडिट देते हुए कहा कि वह सभी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सामाजिक सरोकारों को छोड़कर बच्चों के पीछे की रचनात्मक शक्ति बनी रही हैं और अथक प्रयत्नशील रही हैं। प्रसून की सफलता पर डीपीएस रांची के साथ साथ औरंगाबाद एवं रांची के सभी शुभचिंतकों ने भी काफी प्रसन्नता प्रकट किए हैं एवं बधाइयां दिए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page