औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के सुपुत्र प्रसून प्रवर ने देश में प्रतिष्ठित एवं कठिन समझा जाने वाला जेईई मेंस प्रथम में 99.19 परसेंटाइल प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया है। प्राचार्य को जिले भर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रहा है। पिता उदय कुमार सिंह ने बताया कि प्रसून आरम्भ से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे हैं और प्रत्येक परीक्षा को सहज होकर ईमानदारी से देते हैं। प्रेप से ही डीपीएस रांची के छात्र रहे हैं।
लगातार रैंक वन के साथ साथ वर्ष 2023 के सीबीएसई बोर्ड के डीपीएस टॉपर भी रहे है। प्रसून अध्ययन को गुणात्मक आयाम प्रदान करने के पक्षधर है। पिता ने कहा कि प्रसून की मां किरण सिंह उसकी असली ताकत है जो निरन्तर उसे एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करती है और लक्ष्य के प्रति उसके लय में संकल्पित हो जाती हैं।
अनुग्रह स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ शहर के सभी प्रबुद्ध लोगों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को बधाई दिए।