अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के रेलवे ट्रैक के समीप गिरी महिला को सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक ने बचाई जान,परिजनों ने व्यक्त किया आभार

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सदर प्रखंड के जम्होर स्थित गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप मंगलवार को रेलवे ट्रैक के समीप गिरकर बेहद गंभीर रूप से घायल हुई महिला जिसे अज्ञात मानकर सदर अस्पताल में आरपीएफ ने भरती कराया था उसकी पहचान कर ली गई है।

- Advertisement -
Ad image

महिला की पहचान शहर के ही अहरी निवासी ललित सिंह की पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है। बुधवार की शाम पांच बजे सदर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान महिला के पति ललित सिंह ने अपनी पत्नी को मौत के मुंह से खींच लाने के लिए उसके इलाज में लगी महिला चिकित्सक डॉ. देवाश्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि आज उन्हें सरकारी अस्पताल के इलाज पर भरोसा हो गया।

श्री सिंह ने बताया कि पता चला कि जिस वक्त उनकी पत्नी को भर्ती कराया गया था उस वक्त उसकी हालत बेहद ही नाजुक थी और उसका बचना मुश्किल था। लेकिन महिला चिकित्सक डॉ. देवाश्री सिंह ने अज्ञात मानते हुए उसकी जरूरी जांच कराई और आईसीयू में भर्ती कराकर इंसानियत तथा मानवता का फर्ज निभाया और उनकी देख रख एवं उनके इलाज से आज उनकी पत्नी बच गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

होश में आने पर महिला ने बताया कि वह अपने घर से अकेली उत्तर प्रदेश के बनारस में बेटी की ससुराल जा रही थी। लेकिन अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान वह गिर पड़ी फिर उसके साथ क्या हुआ उसे मालूम नहीं। इधर इस संबंध में जब सदर अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक दो देवश्री सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त महिला इलाज के लिए आई उस वक्त उसकी स्थिति बेहद ही नाजुक थी। क्योंकि महिला के साथ कोई भी नहीं था इसलिए उसका इलाज करना फर्ज बन गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसके इलाज का रिस्क लिया। क्योंकि रेफर करने के बाद उसका बचना नामुमकिन था। ऐसी स्थिति में सदर अस्पताल की आईसीयू में गांव चिकित्सीय परीक्षण में रखा गया और उसे मौत के मुंह से निकलने में कामयाबी मिली। उन्होंने इसके लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत सभी जीएनएम एवं एएनएम के सहयोग और सेवा के प्रति आभार जताया।

Share this Article

You cannot copy content of this page