जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर सरकार के निदेश पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लॉ वॉलंटियर्स के रूप में विधिक सहायता प्रदान करने में जिले में ख्याति अर्जित कर चुके अधिवक्ता अभिनंदन कुमार,अधिवक्ता स्नेहलता, अधिवक्ता देवकांत कुमार एवं अधिवक्ता कुणाल रंजन ने बच्चों को वैदिक जानकारी दी और भारत सरकार के विद्यांजलि योजना के तहत उनसे सार्थक संवाद किया।
सभी ने विस्तार से चाइल्ड मैरिज एक्ट, जुवेनाइल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, बैड एवं गुड टच,पुलिस हेल्पलाइन नंबर आदि कई विषयों पर अर्थपूर्ण जानकारियां दी। अधिवक्ता स्नेहलता ने विस्तार से लड़कियों को केंद्रित कर कई उपयोगी जानकारियां दीं। अधिवक्ता अभिनंदन ने डालसा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और उसके लाभकारी व्यवस्था के बारे में बताया।
वही अधिवक्ता देवकांत ने आरटीई, मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकार आदि विषयों की उपयोगी जानकारी बच्चों को दी। हेडमास्टर ने सभी से अपील भी किया कि विद्यांजलि पोर्टल पर स्वयंसेवी बन विद्यालय के विकास में हितधारक के रूप में पंजीकृत हो अपनी क्षमताओं को सार्थकता प्रदान करें।
हेडमास्टर ने सभी आगत अधिवक्ताओं को नियमानुसार आभार पत्र भी जारी किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सप्ताह के सातों दिन शैक्षिक परिवेश को मजबूत करने वाले विषयों पर दिवस आयोजित किया जाएगा।