अनुग्रह मध्य विद्यालय में वार्षिक परीक्षा का हुआ समापन डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने लिया जायजा

1 Min Read
- विज्ञापन-

जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में वर्ग पंचम एवं अष्टम वर्ग के बच्चों की परीक्षा का समापन हो गया !विदित है कि पुरे सूबे के सरकारी विद्यालयों में एक साथ मूल्यांकन का कार्य चल रहा है।

- Advertisement -
Ad image

प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में अष्टम वर्ग के कुल 76 बच्चे एवं पंचम वर्ग के कुल 50 बच्चें परीक्षा में सम्मिलित हुए।

परीक्षा समाप्ति के दिन डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने अनुग्रह मध्य विद्यालय में परीक्षा सञ्चालन का जायजा लिया एवं बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानध्यापक सहित वर्गशिक्षकों योगेंद्र पाल मंजू कुमारी एवं मीना कुमारी को सराहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

शिक्षकों ने मिश्रित प्रविधि के अनुरूप प्रत्येक अष्टम वर्ग के साथ पंचप वर्ग के छात्र को बिठाकर सिटींग प्लान बनाया था जिसकी डीपीओ ने सराहना की!

Share this Article

You cannot copy content of this page