अनुग्रह मध्य विद्यालय के 306 बच्चों को हुआ दृष्टि जांच

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों का जिला स्वास्थ समिति के अंतर्गत जिला दृष्टिबाधित नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा दृष्टि कार्यक्रम चलाया गया !कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने किया एवं कहा कि आरंभिक कक्षाओं में कई ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हे दृष्टि सम्बन्धी दोष होता है लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है।

- Advertisement -
Ad image

ब्लैकबोर्ड पर वह स्पष्ट नह देख पाते !ऐसे में दृष्टीबाधिता की जॉंच को उन्होंने सरकार की अच्छी पहल बताया !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया की आँखों के दो डॉक्टर क्रमशः डॉ रश्मि एवं डॉ विकास विद्यालय के 306 बच्चों का दृष्टि परिक्षण किया एवं दर्जनों बच्चों को चश्मे के लिए उपयुक्त पाया !उन बच्चों की पर्ची पर डॉक्टरों ने चश्मे के लिए अस्पताल में जाने के लिए निर्देशित किया !दृष्टि जांच को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था !

डॉक्टरों ने बच्चों को बचपन से ही विटामिन ऐ एवं सी की उचित मात्रा लेने की सलाह दी एवं पोषक तत्वों के प्रति आग्रही बनने को कहा !

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आँखों की बेहतर देखभाल एवं उसकी उचित सफाई के भी तरीकों को बच्चों को बताया !

हेडमास्टर न डॉक्टरों एवं सभी वर्गशिक्षकों के द्वारा सफलतःपूर्वक दृष्टि जांच कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया !

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page