अनुग्रह मध्य विधालय के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम ने सिखाए आपदाओं से निबटने के गुर।

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्राचार्य उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजकीय आदेशानुसार भूकंप सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर पटना यूनिट से एनडीआरएफ के जवान इंस्पेक्टर राहुल के नेतृत्व में पहुंचे और बच्चों को कई आपदाओं से निबटने हेतु बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि आपदाएं प्राकृतिक एवं

- Advertisement -
Ad image

मानवजनित दोनों प्रकार के होते हैं और कभी भी किसी क्षेत्र को शिकार बना सकते हैं।आपदाओं से निबटने के जानकारी लोगों को हताहत होने से काफी बचाती है। इंस्पेक्टर राहुल एवं उनके सहायक जवानों ने बच्चों को रक्त श्राव को काबू करने,भूकंप के समय बरते जाने वाले एहतियात, हृदयाघात से बचने हेतु तत्काल सीपीआर देने

की विधि आदि अनेकानेक विषयों की अर्थपूर्ण प्रशिक्षण दिया।स्ट्रेचर का उपयोग, हाथ पैर टूटने पर फर्स्ट एड की जानकारी भी दिया गया। एनडीआरएफ के निरीक्षक ने विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह को एक एडवांस फर्स्ट एड बॉक्स, बड़ी संख्या में पेम्प्लेट्स एवं पिक्टोरियल शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदान किया।जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित सघन आपदा प्रशिक्षण के लिए विद्यालय परिवार ने आभार जताया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page