बोधगया। मगध विश्वविद्यालय स्थित स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग के पुरातन छात्र परिषद की ओर से शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह सह महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार की रोकथाम पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
अपने स्वागत उद्बोधन में विभागध्यक्ष डॉ दीपशिखा पांडेय ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय कराते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्राओं की बदौलत गृह विज्ञान विभाग उत्तरोत्तर विकास की ओर उन्मुख है। हमारे विभाग की शोधार्थी छात्राएं नित्य दिन नवीन प्रयोग कर विश्वविद्यालय को उच्च शिखर पर ले जा रहे हैं।
मुख्य अतिथि वन स्टॉप सेंटर के प्रोजेक्ट मैनेजर आरती कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की कोई भी राष्ट्र या समाज महिलाओं की उन्नति एवं प्रगति के बिना समृद्ध तथा विकसित नहीं हो सकता। महिलाओं की दुर्दशा के लिए महिलाएं ही काफी हद तक जिम्मेदार है। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच एक छात्र को देखकर उन्होंने कहा कि स्त्री एवं पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं। महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़ने के लिए मर्यादा का उल्लंघन कदापि न करें बल्कि
आपस मे परस्पर समन्वय बनाकर एक- दूसरे की भावनाओं को समझें। वन स्टॉप सेंटर के क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए छात्राओं से कहा कि कार्य स्थलों पर किसी भी तरह की अत्याचार और हिंसा होती है तो बेहिचक होकर टोल फ्री नंबर 181 एवं व्हाट्सएप नंबर 9771468011 पर मैसेज कर शिकायत भी कर सकती हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।वन स्टॉप सेंटर पीड़ित
महिलाओं के मान- सम्मान, स्वाभिमान और सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। महिलाएं घरेलू हिंसा से डरे नहीं बल्कि डटंकर इसका मुकाबला करें। कलेक्ट्रेट में वन स्टॉप सेंटर के द्वारा एक छत के नीचे पीड़ित और शोषित महिलाओं को न्याय दे रही है। इन केंद्र के माध्यम से निशुल्क कानूनी और परामर्श सेवाएं, पुलिस सहायता, चिकित्सकीय सुविधाएं देकर पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग कराई जाती है। सरकारें भी महिलाओं के सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं।
इस दौरान विभाग के पाठ्येतर क्रियाकलापों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,सेमिनार,प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ज्योति, रजनी, वंदना,अर्चना रंजन, सिंधु रानी,अनुज भारती, अंकित,उषा,अमृता, आशीष रंजन, सौरव, ईशान, हर्ष प्रिया, ज्योति, शिवानी, अर्चना, कल्याणी, प्रिया रंजन,प्रियंका, अंकित झा समेत कई छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन डॉ दीपशिखा पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरातन छात्राएं डॉ मीनू, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी,अनिता कुमारी,अंजली कुमारी, अमृता, शालू, ब्यूटी,गुड़िया,नीतू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस मौके पर डॉ स्मिता, डॉ सुषमा कुमारी, मिला देवी, आयुषी , विनीता, रूपा, पुस्तकालयध्यक्ष पूजा कुमारी, सुरेश प्रसाद एवं सोमनाथ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद थी।