08 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन इस बार महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में एक दिन पूर्व गुरुवार को ही एन एस एस के तत्वावधान में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी ने की ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद श्रीमती मनोरमा देवी, विशिष्ट अतिथि डाॅ प्रभात रंजन एवं डाॅ सुरेंद्र यादव थे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ।
विषय प्रवेशकर्ता एन एस एस समन्वयक डाॅ संजीव रंजन थे। मुख्य अतिथि मनोरमा देवी ने अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया। डा प्रभात रंजन ने नारी शिक्षा पर जोर दिया ।वहीं अध्यक्षीय उदबोधन में डाॅ निहारिका कुमारी ने महिलाओं और बच्चियों के व्यक्तित्व निखार में घर के माहौल की अनुकूलता जोर दिया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच संबंधित विषयवस्तु पर भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें आदित्य को प्रथम, राजकुमार को द्वितीय तथा सेजल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही जिसमें शुभम, रौनक, प्रिंस, फैसल, ओमप्रकाश ध्रुव, आयुष आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ निहारिका कुमारी ने किया।
इस सफल आयोजन पर कॉलेज प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार मिश्र जी ने एन एस एस की टीम को अपनी शुभकामना प्रेषित की है।