औरंगाबाद जिले में शनिवार को समाहरणालय के अनुग्रह नारायण नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
समारोह का उद्धाटन सर्वप्रथम बिहार गीत गायन कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्षया श्रीमती प्रमिला देवी एवं उपाध्यक्षया एवं अन्य महिला शिक्षिका के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम समारोह में विभिन्न स्कूल के छात्राओं द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया।।
कार्यक्रम का संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षया श्रीमती प्रमिला देवी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारीयों एवं महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दिया गया। उन्होंने कहा कि आज हम सब महिलाओं के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज 8 मार्च है, और आज अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस मनाया जाता है। मैं सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं इतने अच्छे तरीके से यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मैं सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आज हमारे लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का देन है कि आज हम सब महिलाएं इतने सशक्त हो रही है।
आज मैं जिला परिषद अध्यक्ष हूं हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है, और मैं सभी महिलाओं से आग्रह करना चाहती हूं आप लोग सभी तरह का लाभ उठाएं एवं सशक्त और मजबूत बनें। मैं कहना चाहती हूं कि 8 मार्च ही क्यों मैं चाहूंगी हर दिन महिलाओं को सब इस तरह का सम्मान मिले की, हर दिन महिला दिवस मनाया जाए, और महिलाएं अपने आप को इस तरह से मजबूत कर ले सशक्त कर ले।
इसकी अतिरिक्त अन्य महिला शिक्षिका एवं जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधन किया। अपनी आप बीती सुनाई। आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। और उन्होंने बताया कि वे किस तरह कठिनाइयों का सामना करते हुए इस मुकाम पर खड़ी हुई हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा महिला दिवस पर सभी लोगों को हार्दिक बधाई दिया गया। उनके द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल नगर भवन पूरा महिलाओं से भरे रहने पर काफी प्रसन्नता जाहिर किया गया। उन्होंने कहा कि इतना भीड़ आज तक इस हाल में कभी नहीं देखने को मिला है, इसके लिए मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं और विशेष सबसे बधाई देता हूं जो हमारी महिला पदाधिकारी उनके द्वारा इसका आयोजन किया गया है। आज का दिन महिलाओं का दिन है
इसलिए हम लोगों ने सोचा कि इसे अच्छे तरीके से आयोजित किया जाए। वह अपनी बात यहां पर आकर रखे ताकि उनकी बातें हमारे संज्ञान में आए और हम लोग उसका डिस्पोजल करने का प्रयास करें। बहुत सारे वक्ता ने बहुत अच्छी बातें बोली है, सुनकर बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा कि माता और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है, यह बात सही है, जब माता नहीं रहेगी तो सृष्टि नहीं रहेगी। इसलिए सबसे ज्यादा रोल हमारी महिलाओं का होता है घर परिवार चलता है तो उनके कारण चलता है। महिलाओं के बिना सहयोग से हम लोग आगे नहीं बढ़ पाएंगे। घर का सारा काम आप लोग ही करती हैं सबसे अहम भूमिका अगर किन्हीं का है तो वह महिलाओं का ही है।
महिलाओं का भी उतना ही अधिकार है जितना पुरुषों का है। महिलाओं के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है। बच्ची जब पैदा लेती है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री योजना, उसके आगे बढ़ती है तब पोशाक योजना फिर मुख्यमंत्री साइकिल योजना, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में अच्छा करती है तो स्कॉलरशिप, स्नातक में जाती है उसके लिए भी स्कॉलरशिप बीपीएससी प्री पास करने पर भी स्कॉलरशिप। प्रत्येक कदम पर सरकार आपके साथ है। पंचायती एवं नगर निकाय चुनाव में भी 50 परसेंट महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान है।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप में सारी शक्तियां हैं,आप अपनी शक्ति को पहचाने और समाज में देश में आगे बढ़े।कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
अंत में श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी वरीय उपसमाहर्ता द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षया उपाध्यक्षया, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रिदर्शनी एवं मेराज जमील, श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, सुश्री बेबी प्रिया श्री रितेश यादव, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज प्रियदर्शी, जिला स्तरीय अन्य अधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में जीविका दीदी,आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य महिलाओं की भागीदारी रही।